Acer MUVI 125 4G Electric Scooter: दुनिया भर के दुपहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों के बीच जब से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड सातवें आसमान पर पहुंच रही है तभी से एक से बढ़कर एक दिग्गज टू-व्हीलर अथवा फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों की लाइन लगी हुई है |

जल्द ही लैपटॉप तैयार करने वाली मशहूर कंपनी एसर ने पहले Electric Scooter से पर्दा उठा सकती है | उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक समारोह के दौरान EV India Expo 2023 के दौरान MUVI 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी सामने आई है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में कब तक पेश किया जाएगा तथा स्कूटर में कौन-कौन सी आप मिलेंगे आईए जाने!
कुछ सूत्रों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को eBikeGo (इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चर) के साथ मिलकर सहयोग से तैयार किया जाएगा | Acer MUVI 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर दो स्वैपेबल बैटरी के साथ लांच किया जाएगा |
Acer MUVI 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड, ड्राइविंग रेंज?
अगर हम बात करें Acer MUVI 125 4G Electric Scooter की ड्राइविंग रेंज की तो इस स्कूटर में इको मोड के तहत फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की शानदार रेंज दे सकता है | इसके अतिरिक्त इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी | वही कंपनी द्वारा इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 3 केडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है | वही इस दोपहिया स्कूटर में इंप्रूव्ड स्टेबलिटी और हैंडलिंग के लिए आपको 16 इंच के पहिए (भील्स) दिए गए हैं |
Acer MUVI 125 4G Electric Scooter कब होगा लॉन्च
Acer कंपनी का यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाला है यह तो कंफर्म हो चुका है! परंतु अभी आपके दिमाग में यह होगा कि यह स्कूटर भारतीय मार्केट में कब तक उपलब्ध या लांच होगा? वही आपके जानकारी के लिए बता दूं कि इस शानदार और दमदार फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को नवंबर मैं दिवाली के शुभ अवसर पर लांच की जाने की पूरी उम्मीद है |
Acer MUVI 125 4G Price: एसर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
जैसा की आप लोगों ने ऊपर एसर ब्रांड के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तो जान ही लिए हैं वैसे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शुभ दीपावली तक भारतीय बाजारों में उपलब्ध हो जाने की पूरी उम्मीद जताई गई है ऐसे में फिलहाल कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के संबंधित कोई जानकारी बाहर नहीं आई है | इसलिए इस ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर को या एसर का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए आपको थोड़ा सा समय देना पड़ सकता है |
महत्वपूर्ण लिंक – Acer MUVI 125 4G Price
Acer MUVI 125 4G Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
✅Website | Click Here |
Note :- कीमत और उपलब्धता शॉपिंग वेबसाइट के ऊपर निर्भर करता है | |
- भूल जाएंगे 200MP! Samsung उतारेगा 440MP कैमरे वाला धाकड़ स्मार्टफोन, फीचर्स देख लोग बोले तेरा क्या होगा आईफोन?
- आईफोन के छक्के छुड़ाने आ गया नोकिया का Nokia यह धांसू 5G स्मार्टफोन, क्रांतिकारी अंदाज में तोड़े DSLR के रिकॉर्ड
- सैमसंग को मात देने आएगा Vivo V29 Lite फोन, 5000mAh बैटरी, 8GB रैम, 64MP ट्रिपल कैमरा स्टाइलिश हैंडसेट
- 10 हजार रुपए में नोकिया का यह स्मार्टफोन दे रहा है महंगे फोन को टक्कर! 5050mAh की पावर बैटरी के साथ फीचर्स भी है कमाल के
- 5G की दुनिया में कोहिनूर बनने आया Vivo V26 स्मार्टफोन, DSLR क्वालिटी वाली कैमरा ने दिखाया अपना खेल, मिलेगा लल्लनटॉप फीचर्स.
- IPhone का धुआं-धुआं उड़ाने आया Samsung का शानदार 8GB RAM बाला 5G हैंडसेट! देखें फोन की फीचर्स वाली डिटेल