सिर्फ 42 सेकंड में लड़के ने मेकअप के कमाल से बन गई खूबसूरत लड़की, इस हैरतअंगेज वीडियो देख लड़कियों को हुई जलन

Boy Makeup Transformation: इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आए दिन कुछ ऐसे अचंभित कर देने वाले वीडियो वायरल हो ही जाते हैं जो लोगों को देखने पर मजबूर कर देते हैं | इसी बीच सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां मेकअप के कमाल से एक दाढ़ी मूछ रखे लड़के ने खूबसूरत लड़की का रूप धारण कर लिया | इस वीडियो में स्पष्ट तरीके से से दिखाया गया है कि कैसे मेकअप के कमाल से या लड़का साड़ी पहनकर बिल्कुल हूबहू लड़कियों की तरह लग रहा है और सड़कों पर अपनी तस्वीरें खिंचवा रहा है | कुछ पल के लिए आप भी भ्रम में हो जाएंगे कि यह लड़का नहीं यह वाकई में लड़की ही है पर वीडियो में मेकअप के दौरान पूरी जानकारी देखने पर आप धोखे से बाहर हो जाएंगे |

Boy Makeup Transformation

दरअसल मामला यह है कि बीते दिन पहले ही ट्विटर के जरिए एक दुल्हन के सेट अप और गेट अप में एक लड़की का वीडियो को वायरल हुआ था जिसका मेकअप करने से पहले वह इंटरनेट पर एक लड़का था | Boy Makeup Transformation, पर लड़के थे लड़की बनने के लिए उसने कमाल का मेकअप और लुकिंग वाली गाने और साड़ियां पहनकर बिल्कुल दुल्हन गेट में लग रहा है | इस पर लोगों का काफी रोमांचित करने वाला प्रतिक्रिया भी सामने आ रहा है जो आपको हंसा हंसा कर पागल कर देगा |

Boy Makeup Transformation Video

https://twitter.com/HasnaZarooriHai/status/1670372685245988864?s=20

इस वीडियो को सिर्फ 43 सेकंड में ही बनाया गया है वीडियो के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि लड़का कैसे अपनी दाढ़ी मूछ का सेविंग क्लीन करता है इसके बाद आंखों में लेंस लगाता है फिर एक महिला उसके चेहरे को पूरी तरह से मेकअप करती है और बाद में उसे साड़ी बनाकर दुल्हन की ऐसा सजा देती है और वह वह बहू एक खूबसूरत लड़की सी दिख रही है इस वीडियो को देखने के बाद लड़कियों में काफी जलन हो रही है |

महत्वपूर्ण लिंक – Boy Makeup Transformation Video

Boy Makeup Transformation VideoBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here

Leave a Comment

logo

Gadgetsupdateshindi.in यह वेब पोर्टल सरकारी योजना, न्यू गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, टेक गेजेट्स, आधार कार्ड अपडेट, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जन आरोग्य योजना, शादी विवाह अनुदान योजना, स्व निधि योजना, न्यूज़ अपडेट, सरकार द्वारा जारी गवर्नमेंट स्कीम संबंधित न्यूज़ अपडेट तथा कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा प्रदान की गई अपडेट संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराती है |

Categories

Automobile News

Latest SmartPhones

Latest Gadget

Latest India

Trending news