CBSE Board Results 2025: क्या आप जानना चाहते हैं कि CBSE बोर्ड रिजल्ट 2025 कब आएगा और कैसे चेक करेंगे?” जी हाँ, इसी सवाल के साथ हम शुरुआत कर रहे हैं। जैसे ही मार्च–अप्रैल में हुए Exams खत्म होते हैं, हर छात्र दिल से यही पूछता है: “मेरा रिजल्ट कब निकलेगा?” तो आइए, इस आर्टिकल में हम वैसा पूरा गाइड लेंगे, जैसे आपके सबसे अच्छे साथी ने समझाया हो।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे:
- महत्वपूर्ण तारीखें (Result Date & Time)
- Eligibility और पासिंग क्राइटेरिया
- Result चेक करने के आसान Steps
- Grace Marks और Compartment Details
- Revaluation प्रक्रिया और फीस
तो आप भी सोचिए—जब रिजल्ट का दिन निकट हो, तो सारी जानकारी हाथ में होनी चाहिए। आगे आपको मिलेगा:
- ताज़ा अपडेटेड Result Release टाइमलाइन
- CBSE Class 10 व 12 के लिए पासिंग मार्क्स
- ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के Clear Steps
- Did you know? ख़ास Tips और Tricks
- Revaluation व Compartment के लिए जरूरी जानकारियाँ
चलिये, अब बिना देर किए, इस आर्टिकल में डुबकी लगाएँ और रिजल्ट 2025 के हर पहलू को समझें!

CBSE Class 10 Result 2025: Overview Table
सेक्शन | संक्षिप्त विवरण |
---|---|
महत्वपूर्ण तिथियाँ | मई 2025 में रिजल्ट जारी (Expect: 2nd–3rd week) |
Eligibility | 33% मार्क्स पासिंग क्राइटेरिया |
रिजल्ट चेक प्रोसेस | cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, SMS सेवा |
Grace Marks Policy | 1–2 अंकों तक Grace संभव |
Compartment Exams | जुलाई 2025 में होंगे |
Revaluation Process | आवेदन मई–जून 2025, फीस ₹500 प्रति पेपर |
CBSE Board Results 2025,10th,12th Live Update
CBSE Board Results 2025,10th,12th Live Update :- ऐसे अभ्यर्थी जो इस सत्र में सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा में बैठे हैं वे सभी काफी चिंतित हैं अपने परीक्षा परिणाम को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड {सीबीएसई} जून महीने में ही दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है | जून महीने में ही टर्म-2 कक्षा दसवीं का परिणाम के Parikshasangam.cbse.gov.in नतीजे जारी करने की संभावना जताई जा रही है |
CBSE Board Results 2025,10th,12th Live Update:- वही टर्म-2 कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम के नतीजे जुलाई 2025 महीने में जारी होने की उम्मीद जताई गई है | मिल रहे मीडिया सूत्रों के हवाले से खबर के अनुसार सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं का परीक्षा परिणाम जून या जुलाई महीने के पहले हफ्ते में जारी होने की काफी हद तक उम्मीद जताई जा रही है | ऐसे परीक्षार्थी जो घर बैठे सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखना चाहते हैं उन्हें नीचे बताए गए निम्नलिखित जानकारी देखनी होगी |

CBSE Board Results 2025,10th,12th Live Update – में क्यों हो रही है देरी
CBSE Board Results 2025,10th,12th Live Update के संबंधित कॉपियों का मूल्यांकन सत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है अंतिम परिणाम जल्द ही अधिकारियों के पोर्टल पर घोषित की जाएगी ऐसे में उम्मीदवार सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम के नतीजे अधिकारी को साइट cbse.gov.in और cbresults.nic.in पर जाकर जांच कर सकते हैं इसके अलावा छात्र अपने परीक्षा परिणाम तथा 10वीं 12वीं का मार्कशीट डीजी लॉकर मोबाइल में भी डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं या चाहे तो पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं |
सीबीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं में वर्ष 2025 के दौरान 35 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे वही परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित हुए हैं | कक्षा 10वीं तथा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने हेतु अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30% स्कोर प्राप्त करना होता है |
महत्वपूर्ण तिथियाँ – Result Release Timeline
CBSE Class 10 Result 2025
- Expected Date: मई की दूसरी या तीसरी सप्ताह
- Time: सुबह 10:00 बजे के आसपास
CBSE Class 12 Result 2025
- Expected Date: Class 10 के दिन ही, सायंकाल तक
- Official Website: cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in
Tip: अगर वेबसाइट स्लो हो, तो SMS या Digilocker App भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
CBSE Class 10 Result 2025 Eligibility और पासिंग क्राइटेरिया
- Passing Marks: 33% aggregate (हर सब्जेक्ट में न्यूनतम 33%)
- Grace Marks: जिन छात्रों को 1–2 अंक की कमी रह गई, उन्हें Grace Marks दिए जा सकते हैं
- Compartment Category: यदि कोई स्टूडेंट एक या दो सब्जेक्ट्स में फेल होता है, तो Compartment Exam दे सकता है
Did you know?
Girls का पासिंग प्रतिशत पिछले साल 91% था, जबकि Boys का 85% Did you know ।
CBSE Class 10 Result 2025 कैसे चेक करें? – Simple Steps
- Visit Official Website:
- cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in
- Select Exam Type: Class 10 या Class 12
- Enter Details:
- Roll Number
- School Number
- Admit Card का Registration कोड
- Submit: ‘Get Marksheet’ बटन पर क्लिक करें
- Save & Print: अपना रिजल्ट PDF में डाउनलोड करके सुरक्षित रखें
Tip Box:
अगर वेबसाइट क्रैश हो जाए, तो SMS सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएँ:CBSE10 <space> RollNumber
भेजें 56263 पर
CBSE Class 10 Result 2025 Grace Marks और Compartment Exam
- Grace Marks Policy:
- 1–2 अंक तक की कमी हो तो बोर्ड विचार कर सकता है।
- Compartment Exam:
- जुलाई 2025 में आयोजित
- आवेदन फीस: ₹350 प्रति पेपर
क्या आप जानते हैं?
Last year, लगभग 1.5 लाख छात्रों ने Compartment में हिस्सा लिया था।
CBSE Class 10 Result 2025 Revaluation (Re-Checking) Process
- Application Window: मई अंत – जून शुरुआत 2025
- फॉर्म: ऑफिशियल पोर्टल पर लॉगिन करके भरें
- Fee: ₹500 प्रति पेपर (ऑनलाइन पेमेंट)
- Result: 15–20 दिनों में वेबसाइट पर अपडेट
CBSE Board Results 2025,10th,12th Live Update – ऐसे करें चेक
CBSE Board Results 2025,10th,12th Live Update ऑनलाइन देखने हेतु अभ्यर्थियों को सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके संबंधित सभी जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है देखें:-
- अभ्यार्थियों को सर्वप्रथम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक cbse.gov.in और cbresults.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा |
- आधिकारिक होम पेज पर सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम लिंक का विकल्प पर क्लिक करें |
- आपके सामने एक नया पृष्ठ खुलकर आएगा जहां दसवीं कक्षा का रिजल्ट प्राप्त करने हेतु लिंक पर क्लिक करना होगा |
- अब अभ्यार्थियों को अपना रोल नंबर तथा पंजीकरण संख्या या जन्मतिथि की तारीख दिए हुए बॉक्स में दर्ज करना होगा |
- आपके स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखाई देगा जिसका आप प्रिंट आउट ले सकते हैं ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं |
- इस तरीके से से सीबीएसई बोर्ड दसवीं कक्षा का परिणाम देखा जा सकता है |
CBSE Board Results 2025,10th,12th Live Update – से जुड़े हुए महत्वपूर्ण लिंक
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
CBSE Board Results 2025,10th,12th Live Update Download Link | Click Here |
CBSE Board Results 2025,10th,12th Live Update | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
FAQ – CBSE Class 10 Result 2025
CBSE बोर्ड रिजल्ट 2025 कब आएगा?
— अनुमान: मई की दूसरी या तीसरी सप्ताह, सुबह 10:00 बजे।
CBSE Class 10 Result 2025 चेक करने के लिए फीस कितनी है?
— रिजल्ट चेक करना फ्री है।
Admit Card कब जारी हुआ था?
— एडमिट कार्ड जनवरी 2025 में Schools के माध्यम से वितरित किया गया था।
CBSE Class 10 Result 2025 Compartment Exam फीस कितनी है?
— ₹350 प्रति पेपर।
CBSE Class 10 Result 2025 Revaluation के लिए आवेदन शुल्क?
— ₹500 प्रति पेपर, ऑनलाइन पेमेंट।
CBSE Class 10 Result 2025 पासिंग मार्क्स क्या हैं?
— Aggregate में 33%, हर सब्जेक्ट में न्यूनतम 33%।
Highest Performing District कौन सा रहा?
— Mumbai ने 99.85% पासिंग रेट के साथ टॉप किया था।