Coolpad Daquan 3 Plus specifications : Coolpad कंपनी की ओर से मार्केट में 3D स्क्रीन सपोर्ट वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है | कंपनी ने अपनी नई Coolpad Daquan 3 सीरीज के अंतर्गत ही Coolpad Daquan 3 और Coolpad Daquan 3 Plus दो नए तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं | इन दोनों स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है | वहीं डिस्प्ले स्क्रीन में आपको 120Hz रिफ्रेश सपोर्ट भी मिल रहा है |

सबसे एक महत्वपूर्ण फीचर्स के तौर पर इस फोन में नेक्ड आइ 3डी (naked-eye 3D) वाला फीचर्स को देखा जा रहा है | इन फोन को पावर बैकअप देने के लिए 4500एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया गया है |
वहीं इसे चार्ज करने के लिए 33W तक फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन की कीमत और महत्वपूर्ण फीचर्स की जानकारी नीचे विस्तार से पढ़ें |
Coolpad Daquan 3 Plus स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता
कूलपैड कंपनी की ओर से लांच किए गए Coolpad Daquan 3 फोन में 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है | जिसका कीमत 1499 युआन जो कि भारतीय रूपों में 17200 की रेंज में देखी गई है | इसके अतिरिक्त Coolpad Daquan 3 Plus स्मार्टफोन में आपको 8GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के लिए 2199 युआन कीमत रखी गई है जो कि भारतीय रुपए में लगभग ₹25300 की रेंज में आता है |
Coolpad Daquan 3 Plus specifications
अगर हम बात करें Coolpad Daquan 3 और 3 Plus स्मार्टफोन में डिस्प्ले फीचर्स के लिए 6.58 इंच FHD+ डिस्प्ले का लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिल जाता है |
इस मोबाइल की न्यू लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली फीचर्स के तौर पर naked-eye 3D सपोर्ट दिया गया है | इस मोबाइल में 3D टेक्नोलॉजी के जरिए कंटेंट देखने के लिए आपको खास चश्मा का उपयोग पड़ता है |
परंतु इस न्यू हैंडसेट के जरिए आप 3D वाले कंटेंट को बिना चश्मे से ही देख सकते हैं | इसके अतिरिक्त इसके अंदर स्मार्ट टच मॉड्यूल दिया गया है |

जिसके जरिए एडवांस्ड एल्गोरिथम टेक्नोलॉजी की वजह से यूजर्स की आंखों के मूवमेंट को यह ट्रैक कर लेता है | वहीं इसमें रियल टाइम में ही 3D इफेक्ट देखने को मिल जाता है | इसके अतिरिक्त किसी नए स्मार्टफोन में आपको AI इमेज प्रोसेसिंग बेहतर सपोर्ट दिया गया है |
वैसे Coolpad कंपनी द्वारा लांच किए गए इन दोनों स्मार्टफोन में अधिकतर स्पेसिफिकेशन समान ही देखने को मिल रहा है | लेकिन कुछ जगह आपको भिन्नताएं देखने को मिलेंगे |
जहां प्रोसेसर के तौर पर Coolpad DaGuang 3 में Purple Light Junrui T760 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है, तो प्लस मॉडल वेरिएंट में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट दिया गया है |
इन दोनों स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए 4500 एमएएच बैटरी का सपोर्ट मिलता है | बेस मॉडल में 18 वाट का चार्जर और प्लस मॉडल वेरिएंट में 33 वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है |
फोटोग्राफी करने के लिए Coolpad DaGuang 3 स्मार्टफोन में आपको 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है तो वहीं प्लस मॉडल फोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लेंस दिया गया है |
इसके अतिरिक्त इन दोनों स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइD लेंस के साथ ही 2-मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर का सपोर्ट दिया गया है | कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों स्मार्टफोन में Wi-Fi 2.4GHz & 5GHz, 5G, Bluetooth दमदार सपोर्ट मिला हुआ है |
important links – Coolpad Daquan 3 Plus Price
Coolpad Daquan 3 Plus Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लेटेस्ट मोबाइल न्यूज़! TECNO POVA 6 Neo फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन डिटेल आई सामने
- जल्द दिख सकता है Oppo A60 का तगड़ा फोन! सामने आई एनबीटीसी और SDPPI की नई रिपोर्ट
- जल्द दिखेगा Realme 12X स्मार्टफोन का जलवा! देख स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत
- कौड़िया के भाव में लॉन्च हुआ Vivo T3 5G दमदार स्मार्टफोन! मिलेंगे 50MP कैमरा, 8जीबी रैम जैसे ताबड़तोड़ फीचर्स
- केवल 7,999 रुपये की सस्ती कीमत पर पावरफुल Lava O2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च! जाने को भी
- जल्द दिखेगा देसी ब्रांड का Lava Agni 2S ब्यूटीफुल फोन! लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स गूगल प्ले लिस्ट
- सेल्फी लवर्स के लिए Xiaomi का न्यू 32MP + 32MP वाला दो तगड़ा Selfie Camera फोन हुआ लॉन्च
- जल्द दिखेगा 100वॉट सुपरफास्ट चार्जिंग वाला Realme GT Neo 6 SE तगड़ा स्मार्टफोन! बाहर आई 3सी साइट की रिपोर्ट