Honor 200 and 200 Pro 24GB RAM : हॉनर कंपनी की ओर से एमराल्ड ग्रीन और ब्लैक कलर विकल्प के साथ दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं | जिसको लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चाओं का विषय बना हुआ था | इन दोनों स्मार्टफोन का नाम Honor 200 और 200 Pro स्मार्टफोन है |

ऐसे में अगर आप भी एक बजट रेंज की कीमत में एक दमदार फीचर साल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस फोन को अपने फेवरिट लिस्ट में अवश्य शामिल कर लें | वैसे ऑनर कंपनी की ओर से लांच किए गए Honor 200 Pro स्मार्टफोन के साथ ही MagicBook Pro 16 लैपटॉप वह भी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है |
वैसे हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Honor 200 Pro स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत के साथ स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं |
Honor 200 and 200 Pro स्मार्टफोन की कीमत
Honor 200 and 200 Pro : ऑनर कंपनी ने इस Honor 200 Pro स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है | इसे आप मूनलाइट व्हाइट के साथ ही ओसियन सियान और ब्लैक कलर विकल्प में देख सकते हैं | जहां Honor 200 स्मार्टफोन को कंपनी ने ब्लैक और व्हाइट के साथ एमराल्ड ग्रीन कलर में लॉन्च किया है |
Honor 200 Pro स्मार्टफोन में आपको 12gb रैम और 512gb स्टोरेज की सिंगल वेरिएंट की कीमत 799 यूरो के साथ लॉन्च की गई है |
इसके अलावा Honor 200 स्मार्ट फोन को 8GB रैम और 256 जीबी वेरिएंट के साथ 599 यूरो की कीमत पर लॉन्च किया गया है | इसके अंतर्गत 12gb रैम और 512gb स्टोरेज के लिए 649 यूरो की कीमत के साथ लांच किया गया है |
इसके अलावा चीन के घरेलू मार्केट में Honor 200 और Honor 200 Pro इन दोनों स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च कर दिया गया है | जहां बेस मॉडल Honor 200 के 12/256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 देखने को मिली थी |
इसके अलावा 16GB रैम 512gb स्टोरेज के लिए CNY 3,199 कीमत देखने को मिला | प्रो मॉडल वेरिएंट में 12/256GB मॉडल के लिए CNY 3,499 की कीमत रखा गया है | जबकि Honor 200 Pro के टॉप मॉडल में आपको 16GB/1TB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 4,499 कीमत देखने को मिलेगा |
Honor 200 and 200 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
Honor 200 में भी Pro स्मार्टफोन में एक जैसा 6.78-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है | डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन में प्रो मॉडल के ही समान फीचर्स देखने को मिल रहे हैं |
जबकि आपको Honor 200 में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिलेगा जबकि प्रो मॉडल में 12GB तक कैमर और 512GB तक स्टोरेज तगड़े सपोर्ट दिए गए हैं |
फोटोग्राफी के लिए Honor 200 Pro और Honor 200 स्मार्टफोन में भी आपको एक जैसा फीचर्स देखने को मिलेगा | जबकि प्रो मॉडल में 1/1.3-इंच H9000 मेन सेंसर के सपोर्ट दिए गए | इसके विपरीत बेस मॉडल में स्टैंडर्ड मॉडल में 1/1.56-इंच मेन सेंसर का सपोर्ट दिया गया है |
सेल्फी वाले कमरे में कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिलेगा | इसके अलावा बैटरी और चार्ज में भी आपको कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा | वही प्रो मॉडल में आपको वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट देखने को मिलेंगे |
Honor 200 – मुख्य स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.70 इंच
- फ्रंट कैमरा: 50-मेगापिक्सल
- रियर कैमरा: 50-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल
- रैम12 जीबी
- स्टोरेज: 256 जीबी
- बैटरी क्षमता: 5200 एमएएच
- ओएस: एंड्रॉ़यड 14
- रिज़ॉल्यूशन: 1200×2664 पिक्सल
Honor 200 Pro – मुख्य स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.78 इंच
- फ्रंट कैमरा: 50-मेगापिक्सल
- रियर कैमरा: 50-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल
- रैम: 12 जीबी
- स्टोरेज: 256 जीबी
- बैटरी क्षमता: 5200 एमएएच
- ओएस: एंड्रॉ़यड 14
- रिज़ॉल्यूशन: 1224×2700 पिक्सल
- सबसे नजदीक किराना दुकान जाने का रास्ता कैसे ढूंढे – अपने फोन से सबसे पास की किराना दुकान जाने का मार्ग
- सबसे पहले Infinix Note 40S फोन की आई धाकड़ फीचर्स डिटेल! कीमत देख चौंक जाएंगे आप
- सबसे नजदीक रेडीमेड और कपड़े की दुकान का रास्ता : Nearest readymade shop ढूंढने का डायरेक्ट लिंक देखें
- 20K रुपए की रेंज में धूम मचा देगा Samsung Galaxy A16 5G तगड़ा फोन! लॉन्च से पहले ग्लोबल कीमत हुई लीक
- 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर में Xiaomi 14 Civi में न्यू फोन! 32+32MP सेल्फी कैमरा क्वालिटी वाले फीचर्स
- 30 घंटे की बैटरी पावर के साथ लॉन्च हुआ ‘Groovers Theta Gaming Earbuds’! केवल Rs 1,999 सस्ती कीमत में
- Bank statement kaise nikale : अपने मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, जाने सही तरीका?
Important links – Honor 200 and 200 Pro Price
Honor 200 and 200 Pro Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |