जल्द दिखेगा मार्केट में Mahindra का Thar Five Door SUV का जलवा! लीक हुई फीचर्स और कीमत की डिटेल

Mahindra Five Door SUV : पिछले कई वर्षों से महिंद्रा की ओर से महिंद्रा थार के पांच डोर वर्जन मार्केट में उतरने का इंतजार दिन आंखों द्वारा किया जा रहा है | फिलहाल कंपनी की ओर से दूसरे वर्जन जनरेशन वाले तर को वर्ष 2020 में मार्केट में उतारा था | इस समय इसके चाहते ग्राहकों द्वारा इसके अंदर पांच डोर वाले वर्जन उतारने की मांग हो रही है |

Mahindra Five Door SUV

हिंदुस्तान में आजकल अधिक संख्या में बढ़ रही महिंद्रा थार की डिमांड को देखते हुए महिंद्रा कंपनी ने इसकी सुंदरता को को बरकरार रखते हुए इसके लाइफस्टाइल SUV के तौर पर मार्केट में लॉन्च किया था |

लेकिन कंपनी ने इसके अंदर पांच दरवाजे के विकल्प नहीं उपलब्ध कराई थी | पर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी जल्द ही 5 डोर वेरिएंट वाले वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च कर सकती है |

अब तक आ रही रिपोर्ट की माने तो पांच दूर वाले महिंद्रा थार के इस नए वर्जन को दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है | जिसके अंतर्गत महिंद्रा थार में पांच दरवाजे वाली सीटों की तीन लाइन देखने को मिल सकती है |

जिसके अंतर्गत आखरी लाइन की सिम एक दूसरे के समान ही होगी | इसकी वजह से इस कार में कुल चार लोग काफी आराम से बैठ सकेंगे | चलिए जानते हैं इस नई वेरिएंट महिंद्रा धार में क्या नए फीचर्स और मिलने वाला है |

देखें न्यू अपकमिंग Mahindra Five Door SUV के फीचर्स

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार महिंद्रा के इस न्यू अपकमिंग थार में पांच डोर होने की वजह से लंबी छत और काफी स्पेस देखने को मिलेगा | जिसके चलते बैठने के लिए पर्याप्त जगह और लेगरूम जैसे बेहतर फीचर शामिल होंगे |

इसके अतिरिक्त न्यू थार में पांच दरवाजे होने के चलते कंपनी की ओर से इसमें व्हीलबेस को और अधिक बढ़ाई जा सकती है जिससे यात्रियों को बैठाने में अधिक सुविधा मिलेगी |

रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा थार फाइव डोर मॉडल के अंदर काफी आकर्षक इंटीरियर डिजाइन को बड़े स्तर पर अपग्रेड किया जाएगा | जिसके चलते यात्रियों को और सुविधाएं देखने को मिलेगी |

इसके अतिरिक्त न्यू थार में बेहतर डैश बोर्ड के साथ एक बड़ी स्क्रीन के अलावा आरामदायक और फ्लैक्सिबल तरीके से मूव होने वाली सीटें देखने को मिलेंगे | वहीं इसी के तहत एक नए वेरिएंट में सनरूफ फीचर्स भी लॉन्च किया जा सकते हैं |

भविष्य में अपकमिंग तौर पर आने वाली 5 डोर थार में ऑटोमेटिक AC के साथ ही 360 डिग्री कैमरा और मल्टीप्ल एयरबैग जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं |

Mahindra Five Door SUV – मिल सकती है दमदार इंजन

रिपोर्ट्स में इंजन बदलने की संभावनाएं प्रकट की गई है | महिंद्रा थार के पांच दरवाजे वाले मॉडल के अतिरिक्त मौजूदा तीन दूर वाले मॉडल में महिंद्रा की ओर से 2.2 लीटर mHawk डीजल और 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल इंजन सपोर्ट उपलब्ध करवाया गया है | इसलिए न्यू महिंद्र अपकमिंग 5th डोर महिंद्रा थार में इंजन को भी अपग्रेड किया जा सकता है |

Important links – Mahindra Five Door SUV See

Mahindra Five Door SUV  OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment