Nokia HMD 5G Feature Phone : जी हां मोबाइल मार्केट में जल्द ही नोकिया कंपनी की ओर से 5G Feature Phone को लांच किया जा सकता है | 5G इंटरनेट सर्विस के विस्तार के बाद ही 5G स्मार्टफोन की मार्केट काफी तेजी के साथ बढ़ रही है | इससे पहले मोबाइल मार्केट में रिलायंस जिओ के तरफ से कीपैड वाले 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे |

इसलिए नोकिया कंपनी भी जल्दी 5G कनेक्टिविटी वाले कीपैड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है | इसको लेकर प्रयास लगाया जा रहे हैं कि जल्द ही मार्केट में HMD Global के तरफ से नया कीपैड 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है |
इससे यह स्पष्ट होता है कि जल्द ही मार्केट में Nokia Phone बनाने वाली कंपनी जल्द ही अपना खुद का 5G फीचर्स फोन मार्केट में लॉन्च कर सकती है |
जाने कौन है HMD Global कंपनी?
आपकी जानकारी के लिए हम बता दे की HMD Global कंपनी के द्वारा ही इस समय नोकिया ब्रांड के मोबाइल फोन बनाए जा रहे हैं | तथा बेची भी जा रहे हैं | HMD Global कंपनी फिनलैंड की एक कंपनी है | जिसके पास ही नोकिया ब्रांड का मालिक आना हक मौजूद है |
Hey everyone! We're HMD, makers of Nokia phones, and guess what? We've got some thrilling updates to share with you! https://t.co/dK5BAuWgR4 https://t.co/dK5BAuWgR4
— HMD (@HMDglobal) January 31, 2024
पर अब साझेदारी पर फुल स्टॉप लग सकता है | क्योंकि एचएमडी ग्लोबल अनाउंस कर चुकी है कि जल्द ही नोकिया एंड्राइड फोन नहीं बनाएगी तथा अब खुद की ब्रांडिंग वाले मोबाइल फोन मार्केट में लॉन्च कर सकती है |
HMD 5G Feature Phone की पहली झलक
इस समय सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के साथ ही कुछ अन्य सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर आगामी एचएमडी ग्लोबल हैंडसेट की कुछ लीक हुई रिपोर्ट बाहर आ चुकी है | जिसके संबंधित जानकारी एचएमडी ग्लोबल के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए टीज़ करके एक वीडियो बाहर किया गया है | जहां मार्केट में उतरने वाले फोंस और गैजेट की जानकारी दी गई है |

इस वीडियो के अंतर्गत आप फीचर्स फोन की भी जानकारी हासिल कर सकते हैं | वैसे कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन वीडियो से उम्मीद की जा रही है कि जल्दी हमद 5G कनेक्टिविटी से लैस फीचर्स फोन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है |
5G Keypad Phone के देख फीचर्स
अगर मार्केट में एच ग्लोबल की ओर से नया 5G फीचर्स फोन वाकई में मार्केट में आ जाता है तो इसके सबसे बड़ी खूबी मोबाइल में मौजूद 5G कनेक्टिविटी ही होगी | उम्मीद की जा रही है कि इस मोबाइल फोन में 5G नेटवर्क के 5G Bands सपोर्ट दिए जा सकते हैं | अगर ऐसा हुआ तो जियो और एयरटेल नेटवर्क पर बखूबी या स्मार्टफोन काम करेगा |
अगर ऐसा हुआ तो यह बटन वाले 5G स्मार्टफोन में आपको बेस्ट प्रोसेसर के साथ ही बेस्ट कैमरा और एडवांस कनेक्टिविटी के विकल्प देखने को मिल सकते हैं | पर यह केवल एक कहानी की बात है जब तक आधिकारिक तौर पर कोई भी रिपोर्ट बाहर नहीं आती तब तक कुछ कहना मुश्किल होगा |
Jio 5G Phone की रिपोर्ट
वैसे इस समय काफी अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्दी मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी द्वारा भारतीय मोबाइल मार्केट में सबसे पहले 5G फीचर्स फोन लॉन्च कर सकती है | क्योंकि इससे पहले मोबाइल मार्केट में 4G Feature phone Jio Phone लॉन्च किया जा सके | अगर ऐसा हुआ तो यह पहला कीपैड वाला 5G स्मार्टफोन किस श्रेणी में शामिल हो जाएगा |
वैसे ग्राहक भी 4G वाले फीचर्स फोन के तरह ही कीपैड वाले 5G कनेक्टिविटी फीचर्स फोन का इंतजार कर रहे हैं | अब देखना होगा की मार्केट में सबसे पहले कौन 5G नेटवर्क वाले फीचर्स फोन लांच करता है | इस समय रेस में HMD 5G Feature Phone और रिलायंस जिओ 5G फीचर्स फोन की जोरदार टक्कर होने वाली है |
Reliance JioPhone 5G Specs
- Processor- Qualcomm Snapdragon 480 Plus | 4 GB
- Display – 6.5 inches (16.51 cm)
- Rear camera – 13 MP + 2 MP
- Selfie camera – 8 MP
- Battery – 5000 mAh
महत्वपूर्ण लिंक – Nokia HMD 5G Feature Phone Price
Nokia HMD 5G Feature Phone Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- OIS 50MP Camera फोन की सेल रिकॉर्ड, Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन की दमदार फीचर्स और कीमत अभी जानिए
- 50MP Camera Mobile POCO C65 Phones : 7,499 रुपये में लॉन्च! 8GB रैम वाला POCO का ये फोन करेगा दीवाना
- लॉन्च से पहले लीक हो गई Realme GT 5 Pro इस तगड़ी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन, देखें फोन की ताकत
- लॉन्च से पहले सामने आ गई Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन सीरीज की फीचर्स और कीमत! जानिए जरूरी डिटेल
- इसी महीने जलवा बिखेर देखा Honor 90 GT धांसू स्मार्टफोन! स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के जलवे हैं अनोखे