Realme GT 7 Pro will be launched in India soon : भारतीय मोबाइल मार्केट में रियलमी कंपनी की ओर से ग्राहकों के बीच एक और नए तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च की जाने की सूचना बाहर आ रही है | अब तक आ रही कुछ अन्य सर्टिफिकेशन वेबसाइट की माने तो रियलमी कंपनी की ओर से Realme GT 7 Pro नाम के साथ एक नया स्मार्टफोन पेश किया जा सकता है |

वही इस नए स्मार्टफोन को लेकर उसे जानकारी अभी देखने को मिली है | फिलहाल आपको रियलमी कंपनी की ओर से GT-सीरीज सीरीज के तहत इस नए Realme GT 7 Pro अपकमिंग स्मार्टफोन को इसी साल भारत में लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है |
स्मार्टफोन की कुछ डिटेल आपको हम बताने जा रहे हैं | जहां इससे जुड़ी हुई खूबियों की पूरी जानकारी आपको विस्तार से देखने को मिलेगी |
Realme GT 7 Pro will be launched Soon
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए इस न्यू स्मार्टफोन से जुड़ी हुई जानकारी का पता चला है | जहां चीन के एक यूजर द्वारा पोस्ट किए गए Realme GT 7 Pro जानकारी उपलब्ध कराई गई है |
जहां बताया गया है, कि इसी साल हिंदुस्तान में रियलमी कंपनी के ओर से अपकमिंग तौर पर Realme GT 7 Pro इस न्यू स्मार्टफोन को लांच किया जा सकता है | इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि रियलमी जीटी 7 प्रो इसी साल बाजार में लॉन्च होगा |
ग्लोबल लॉन्च Realme GT 6 हो सकता है यह फोन
- हिंदुस्तान के साथ ही रियल में कंपनी द्वारा वैश्विक बाजारों में इस न्यू स्मार्टफोन को लांच कर सकती है |
- वैसे रियलमी के ग्लोबल सोशल मीडिया हैंडल के जरिए Realme GT 6 स्मार्टफोन से जुड़ी हुई जानकारी के अतिरिक्त टीज किया गया है |
- परंतु कंपनी की ओर से स्मार्टफोन को लांच होने वाली तारीख की कोई जानकारी नहीं दी गई है |
- इसके अलावा कंपनी की ओर से Realme GT 6 स्मार्टफोन का नाम और कैमरा स्पेसिफिकेशन शेयर किया गया है |
Looking forward to something BIG! #realme pic.twitter.com/aQBWhDmh3k
— realme Global (@realmeglobal) May 28, 2024
- जहां से यह स्पष्ट होता है की न्यू फोन में 47mm फोकल लेंथ, f/2.0 अपर्चर, 1/100s शटर स्पीड फीचर्स के साथ ISO 320 दिए जा सकते हैं |
- इस हैंडसेट को FCC और यूरोफिन्स सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देख लिया गया है |
- जहां से यह पुष्टि हुई है कि इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 तगड़ा प्रोसेसर और एड्रेनो 735 GPU और 16GB रैम सपोर्ट दिया जा सकता है |
Realme GT 6 में 5,500mAh बैटरी पावर
कुछ अन्य सूत्रों की माने तो Realme GT 6 में 5,500mAh बैटरी का तगड़ा सपोर्ट देखने को मिल सकता है | जिसे चार्ज करने के लिए 120W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलने की बात कही गई है |
तथा इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंडरॉयड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 सपोर्ट दिया जा सकता है | फिलहाल कंपनी की ओर से इससे अधिक कोई भी जानकारी देखने को नहीं मिल रही |
- Oppo को बर्बाद कर देगा 32MP+32MP डबल कैमरा वाला Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन! कीमत और फीचर्स!
- 50MP OIS कैमरा लेंस और 6,000एमएएच बैटरी के साथ बुलडोजर जैसी पावर Samsung Galaxy M35 5G वाला फोन
- 64MP डुअल कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus Nord CE 4 Lite 5G धूम मचाने आएगा
- लंबी खामोशी के बाद Honor Magic 6 Pro तगड़ा फोन इस तारीख को भारत में होगा लॉन्च! फीचर्स हुंडई
- Apple AirPods करारी टक्कर देने के लिए Oppo ने उतरा ढिंचक फीचर्स वाले OPPO Enco R3 earbuds, जानिए कीमत
- लड़कियों को एंजॉय करने आया 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाला Huawei Enjoy 70s फोन लॉन्च!
- India Post Bank Franchise Kaise le : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP/Franchise के लिए आवेदन कैसे करें?
Important links – Realme GT 7 Pro Price
Realme GT 7 Pro 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |