Apple WWDC 2023 में उतारा तुरूप का इक्का, अब स्मार्टफोन और PC की नहीं होगी जरूरत! Apple Vision Pro की खूबियां जाने

Apple Vision Pro WWDC 2023 : टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट बनाने में महारत हासिल अमेरिका की एप्पल कंपनी ने हिंदुस्तान के समय अनुसार सोमवार की रात Worldwide Developers Conference (WWDC) 2023 किस शुरुआत हुई जो यह 9 जून तक लगातार चलेगा | इस समारोह के दौरान एप्पल कंपनी ने बड़े-बड़े नए एलान किए जिसमें iOS 17 शामिल है |

वही इस शानदार समारोह के दौरान Apple Vision Pro को आधिकारिक तौर पर लांच किया गया है | कंपनी द्वारा इस हेडसेट को लेकर पूरी जानकारी दी और कैसे काम करता है सभी जानकारी बताई गई | इसके अलावा यह कैसे दूसरे ब्रांड के प्रोडक्ट से VR Headset अलग है यह भी जानकारी शामिल की गई | फिलहाल इस Apple Vision Pro हेडसेट की कीमत $3500 यूएस अमेरिकी डॉलर रखी गई है |

Apple Vision Pro WWDC 2023

Apple Vision Pro मैं उपलब्ध कराई गई टेक्नोलॉजी के जरिए डिजिटल ब्लू में कन्वर्ट करने का काम करता है शानदार एक्सपीरियंस के लिए इसमें कई सारे फीचर्स जोड़े गए हैं | इसे इस्तेमाल करने के दौरान आसपास की कोई भी चीज या कोई व्यक्ति है तो आप आसानी से देख पाएंगे |

इस हेडसेट डिवाइस के जरिए आप फिल्में, गेम्स और शोज को प्रीमियम या नेक्स्ट लेवल पर एक्सपीरियंस के साथ देख सकते हैं | इस प्रोडक्ट के जरिए केवल मनोरंजन ही नहीं अपितु आप अपने एप्पल मैकबुक लैपटॉप को भी कनेक्ट कर सकेंगे | Apple Vision Pro हेडसेट में आपको R1 चिपसेट के साथ M2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है |

अंखियों के इशारे से चलाएं ऐप

इस हैंडसेट डिवाइस में मौजूद एप्लीकेशन के आइकन को अपनी आंखों के इशारों से कंट्रोल किया जा सकता है | यह अब तक का सबसे कमाल का फीचर्स देखने को मिला है | अपने सर के मूवमेंट से उन आइकन पर क्लिक करके ऐप को संचालित को किया जा सकता है | इसमें आपको बोलकर सर्च करने का फीचर्स मिलेगा | सब कुछ मिलाकर देखें तो कई मामलों में काफी कमाल का प्रोडक्ट साबित होगा |

Apple Vision Pro से निकलेगा दमदार साउंड

Apple Vision Pro इस हेडसेट के जरिए आप वीडियो और फोटो देख सकेंगे जिसमें आपको नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस मिलेगा आंखों के जरिए वीडियो फोटो पर क्लिक किया जा सकता है एक पैनल में आपको 23 मिलियन पिक्सेल का इस्तेमाल किया गया है | Apple Vision Pro WWDC 2023 डिवाइस के बेल्ट पर दमदार साउंड का इस्तेमाल किया है | जो बेहतरीन क्वालिटी साउंड देने का काम करता है |

फिल्मी सीन को कर दिया हकीकत

Apple Vision Pro WWDC 2023 – हॉलीवुड की फिल्म साइंस फिक्शन फिल्म iron man मैं आपने देखा बाकी कैसे टोनी स्टार्क को एडवांस प्रोडक्ट के साथ देखा गया है | एप्पल ने इस फिल्मी सीन को पूरी तरह से हकीकत में बदल दिया है और आम लोगों के लिए ऐसे गैजेट्स तेज कर दिए हैं | फिलहाल इस डिवाइस को यूजर्स के लिए काफी कंफर्टेबल बनाया गया है यह मैग्नेटिक क्लिप में आएगा |

महत्वपूर्ण लिंक – Apple Vision Pro WWDC 2023

Apple Vision Pro WWDC 2023Buy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here

Leave a Comment

logo

Gadgetsupdateshindi.in यह वेब पोर्टल सरकारी योजना, न्यू गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, टेक गेजेट्स, आधार कार्ड अपडेट, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जन आरोग्य योजना, शादी विवाह अनुदान योजना, स्व निधि योजना, न्यूज़ अपडेट, सरकार द्वारा जारी गवर्नमेंट स्कीम संबंधित न्यूज़ अपडेट तथा कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा प्रदान की गई अपडेट संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराती है |

Categories

Automobile News

Latest SmartPhones

Latest Gadget

Latest India

Trending news