घर बैठे लाखों रुपए कमाए इस गोलगप्पे वाली मशीन से! 1 घंटे में तीन हजार निकालेगा पानी पूरी , कीमत सिर्फ इतना

Golgappa Maker MachinePani puri automatic machine maker : अगर आप भी घर रह कर एक नया रोजगार करने की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं घर बैठे लाखों रुपए महीने कमाने वाला शानदार बिजनेस आइडियाज यहां हम आपको बताने वाले हैं गोलगप्पा मशीन के बारे में इस मशीन के जरिए केवल 1 घंटे में ही आप लगातार 3000 पानी पूरी बनाकर तैयार कर सकते हैं | सही मायने में देखा जाए तो कोई भी रोजगार छोटा या बड़ा नहीं होता है यह करने वाले के ऊपर डिपेंड करता है कि वह किस तरफ अपने कार्य को आगे की तरफ ले जाता है और उससे कितना पैसा कमा पाता है | इसलिए अगर आप भी बेरोजगार हैं तो इस ऑटोमेटिक गोलगप्पा लेकर मशीन के जरिए पानीपुरी निकालकर अच्छी खासी मंथली इनकम कर पाएंगे |

Golgappa Maker Machine Note :- इस गोलगप्पा पानीपुरी मशीन को एक अहमदाबाद की स्टार्टअप कंपनी ने बनाई है | इस ऑटोमेटिक पानीपुरी गोलगप्पे मशीन का आविष्कार गुजरात के अहमदाबाद में ही हुआ है | जिसके जरिए आप 1 घंटे में ही पूरे 3000 गोलगप्पे तैयार कर सकते हैं इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है |

Golgappa Maker Machine

सबसे बड़ी खासियत ऑटोमेटिक गोलगप्पे वाली मशीन की है कि 1 घंटे में 3000 से डेढ़ लाख पानी पुरी बनाने में सक्षम है | इसके अतिरिक्त इस ऑटोमेटिक गोलगप्पे मशीन के जरिए पानी पूरी का पानी भी बनाने का पेस्ट तैयार किया गया है | जिसे आप साफ और शुद्ध पानी में मिला दे तो पानी पूरी का पानी बन जाता है |

इस गोलगप्पे ऑटोमेटिक मशीन को बनाने वाले पेंग्विन इनोवेटिव के एमडी आकाश गज्जर यह कहना है कि इसे सिर्फ घर के लिए नहीं परंतु बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स मैं इस्तेमाल किया जा सकता है | कुछ के लिए भी इनके पास बड़ी ऑटोमेटिक गोलगप्पे की मशीन मौजूद है | उनके द्वारा मार्केट में अब तक 10000 से ज्यादा गोलगप्पा ऑटोमेटिक मशीन बनाकर बेची जा चुकी है |

अगर आप इस मशीन को लगाते हैं और किसी भी समस्या में पढ़ते हैं चाहे आप देश या दुनिया में कहीं पर भी मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो आप वाईफाई से कनेक्ट करके कोई भी प्रॉब्लम का समाधान प्राप्त कर सकते हैं आफ्टर सेल्स सर्विस के बाद भी आकाश ने इसमें 24 घंटे का कस्टमर केयर सपोर्ट खोला है |

Pani puri automatic machine maker

Golgappa Maker Machine – आकाश की स्टार्टअप कंपनी द्वारा गोलगप्पे ऑटोमेटिक मशीन ही नहीं बल्कि गन्ने का जूस, चाय, रोटी, पैकेजिंग, रोबोट, पापड़ , प्राइस चीजों के ऑटोमेटिक मशीन भी बनाई है | इनको पूजा सरकार की तरफ से सम्मानित भी किया गया है आकाश ने अपनी सभी मशीनों की पेटेंट भी करवा रखी है |

अगर आपको भी गोलगप्पे की मशीन खरीदनी है तो इसकी शुरुआती कीमत ₹35000 से शुरू होती है आकाश के इस स्टार्टअप कंपनी में कुल 75 कर्मचारी काम करते हैं | आकाश का कहना है कि हमारी कंपनी आने वाले समय में आईपीओ का भी प्लान देख रही है |

महत्वपूर्ण लिंक – Golgappa Maker Machine

Golgappa Maker MachineBuy Now
Telegram ChannelClick Here
???? FacebookClick Here
???? TwitterClick Here

Leave a Comment

logo

Gadgetsupdateshindi.in यह वेब पोर्टल सरकारी योजना, न्यू गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, टेक गेजेट्स, आधार कार्ड अपडेट, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जन आरोग्य योजना, शादी विवाह अनुदान योजना, स्व निधि योजना, न्यूज़ अपडेट, सरकार द्वारा जारी गवर्नमेंट स्कीम संबंधित न्यूज़ अपडेट तथा कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा प्रदान की गई अपडेट संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराती है |

Categories

Automobile News

Latest SmartPhones

Latest Gadget

Latest India

Trending news