Golgappa Maker Machine – Pani puri automatic machine maker : अगर आप भी घर रह कर एक नया रोजगार करने की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं घर बैठे लाखों रुपए महीने कमाने वाला शानदार बिजनेस आइडियाज यहां हम आपको बताने वाले हैं गोलगप्पा मशीन के बारे में इस मशीन के जरिए केवल 1 घंटे में ही आप लगातार 3000 पानी पूरी बनाकर तैयार कर सकते हैं | सही मायने में देखा जाए तो कोई भी रोजगार छोटा या बड़ा नहीं होता है यह करने वाले के ऊपर डिपेंड करता है कि वह किस तरफ अपने कार्य को आगे की तरफ ले जाता है और उससे कितना पैसा कमा पाता है | इसलिए अगर आप भी बेरोजगार हैं तो इस ऑटोमेटिक गोलगप्पा लेकर मशीन के जरिए पानीपुरी निकालकर अच्छी खासी मंथली इनकम कर पाएंगे |
Golgappa Maker Machine Note :- इस गोलगप्पा पानीपुरी मशीन को एक अहमदाबाद की स्टार्टअप कंपनी ने बनाई है | इस ऑटोमेटिक पानीपुरी गोलगप्पे मशीन का आविष्कार गुजरात के अहमदाबाद में ही हुआ है | जिसके जरिए आप 1 घंटे में ही पूरे 3000 गोलगप्पे तैयार कर सकते हैं इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है |
Golgappa Maker Machine
सबसे बड़ी खासियत ऑटोमेटिक गोलगप्पे वाली मशीन की है कि 1 घंटे में 3000 से डेढ़ लाख पानी पुरी बनाने में सक्षम है | इसके अतिरिक्त इस ऑटोमेटिक गोलगप्पे मशीन के जरिए पानी पूरी का पानी भी बनाने का पेस्ट तैयार किया गया है | जिसे आप साफ और शुद्ध पानी में मिला दे तो पानी पूरी का पानी बन जाता है |
इस गोलगप्पे ऑटोमेटिक मशीन को बनाने वाले पेंग्विन इनोवेटिव के एमडी आकाश गज्जर यह कहना है कि इसे सिर्फ घर के लिए नहीं परंतु बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स मैं इस्तेमाल किया जा सकता है | कुछ के लिए भी इनके पास बड़ी ऑटोमेटिक गोलगप्पे की मशीन मौजूद है | उनके द्वारा मार्केट में अब तक 10000 से ज्यादा गोलगप्पा ऑटोमेटिक मशीन बनाकर बेची जा चुकी है |
अगर आप इस मशीन को लगाते हैं और किसी भी समस्या में पढ़ते हैं चाहे आप देश या दुनिया में कहीं पर भी मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो आप वाईफाई से कनेक्ट करके कोई भी प्रॉब्लम का समाधान प्राप्त कर सकते हैं आफ्टर सेल्स सर्विस के बाद भी आकाश ने इसमें 24 घंटे का कस्टमर केयर सपोर्ट खोला है |
Pani puri automatic machine maker
Golgappa Maker Machine – आकाश की स्टार्टअप कंपनी द्वारा गोलगप्पे ऑटोमेटिक मशीन ही नहीं बल्कि गन्ने का जूस, चाय, रोटी, पैकेजिंग, रोबोट, पापड़ , प्राइस चीजों के ऑटोमेटिक मशीन भी बनाई है | इनको पूजा सरकार की तरफ से सम्मानित भी किया गया है आकाश ने अपनी सभी मशीनों की पेटेंट भी करवा रखी है |
अगर आपको भी गोलगप्पे की मशीन खरीदनी है तो इसकी शुरुआती कीमत ₹35000 से शुरू होती है आकाश के इस स्टार्टअप कंपनी में कुल 75 कर्मचारी काम करते हैं | आकाश का कहना है कि हमारी कंपनी आने वाले समय में आईपीओ का भी प्लान देख रही है |
महत्वपूर्ण लिंक – Golgappa Maker Machine
Golgappa Maker Machine | Buy Now |
⏏ Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
- 16GB RAM और 50MP कैमरा वाला Vivo के इस हैंडसेट को ग्राहकों ने दे दिया पास का सर्टिफिकेट, आर्डर की लगी लंबी कतार
- चोरी-छिपे लांच हुआ Vivo का स्टाइलिश Smartphone, कीमत मात्र 9 हजार, दमदार बैटरी और धांसू कैमरा, गजब का फीचर्स !
- ये सारा जमाना हो जाएगा Vivo, 8GB RAM और 64MP कैमरा वाले 5G फोन का हुआ दीवाना, कमाल के फीचर के साथ मारी एंट्री
- होली में रंग बिखेरने आया Vivo का रंगीला बाबू 5G फोन, DSLR जैसी खींचता है सुपरक्यूट सेल्फी तस्वीर, कीमत सिर्फ…