72 Hoorain Movies: ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के बाद विवादों में घिरी ’72 हूरें’, टेलर देख बौखला गए दर्शक

72 Hoorain Movies Tailor : पिछले कई वर्षों से देखा जा रहा है कि जैसे कोई भी कंट्रोवर्सी वाली फिल्म आ रही है वह विवादों में गिर जा रही है | और जो भी फिल्में विवादों में घिर गए उनका चलना है माना जा रहा है | ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ भी इनमें से एक हैं इसी बीच एक और नई फिल्म ’72 हूरें’ विवादों में घिरी हुई नजर आ रहा है इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया है जिसका विरोध होना शुरू हो गया है |

सोशल मीडिया पर लेकर लोग तरह-तरह के टीचर में दिखाया गया कि कैसे युवाओं को मरने के बाद 72 हूरों का सपना दिखाकर उसे आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तैयार किया जाता है | इस ’72 हूरें’ वाली मूवीस में इस्लाम की छवि करने वाली फिल्म बताकर सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है इसे कई लोग प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहे हैं | जिससे देश में नफरत फैलाने वाली फिल्म भी कहा जा रहा है | इसके लिए दो धर्मों के बीच नफरत फैलाने आने का काम बताया जा रहा है |

यह है फिल्म ’72 हूरें’ की स्टोरी

पूरी दुनिया भर में आतंकवाद एक चिंता का विषय है लेकिन यह सोचने वाली बात है क्या कि आतंकवादी कौन है कहां से आते हैं | यहां यह भी कहना झूठ होगा कि ऐसे आतंकवादी दूसरे ग्रह से नहीं बल्कि हमारे और आपके बीच में रहने वाले लोगों की तरह ही हैं | जिनके दिमाग में बेशुमार खतरनाक जहर भर कर उनका ब्रेनवाश किया जाता है जिससे कि वह मानव बम की तरह कहीं पर भी आतंकवाद फैला सकें | ऐसे में व्यक्ति हाथ के नाम पर आतंकवाद का रास्ता धर लेते हैं|

72 हूरें इस फिल्म की मेन कहानी को दर्शाता है | इस फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि जिहाद के नाम पर आतंकवाद की ट्रेनिंग के दौरान जन्नत में 72 हूरों वाली लड़कियों का समूह की सेवा मिलेगा | फिल्म को दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह द्वारा बनाया जा रहा है |

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह 72 हूरे वाली फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा या रिलीज होगा इस फिल्म के टीचर में ओसामा बिन लादेन और अजमल कसाब की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं | यह फिल्म सोशल मीडिया पर काफी विवादों के बीच गिरी हुई है |

महत्वपूर्ण लिंक – 72 Hoorain Movies Tailor

72 Hoorain Movies TailorBuy Now
⏏ Telegram ChannelClick Here
???? FacebookClick Here
???? TwitterClick Here

Leave a Comment

logo

Gadgetsupdateshindi.in यह वेब पोर्टल सरकारी योजना, न्यू गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, टेक गेजेट्स, आधार कार्ड अपडेट, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जन आरोग्य योजना, शादी विवाह अनुदान योजना, स्व निधि योजना, न्यूज़ अपडेट, सरकार द्वारा जारी गवर्नमेंट स्कीम संबंधित न्यूज़ अपडेट तथा कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा प्रदान की गई अपडेट संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराती है |

Categories

Automobile News

Latest SmartPhones

Latest Gadget

Latest India

Trending news